चंडीगढ़, जुलाई 16 -- भगवान जब भी देता है तो छप्पर फाड़ कर देता है। यह कहावत पंजाब के एक शख्स के लिए सच साबित हुई। फिरोजपुर के विधानसभा हलका जीरा में जसमेल सिंह पर किस्मत खूब मेहरबान हुई और रातों रात उसे करोड़पति बना दिया। मजदूर जसमेल सिंह ने महज छह रुपये में टिकट लिया और एक करोड़ की लॉटरी निकल गई। नागालैंड स्टेट लॉटरी से एक करोड़ रुपये का इनाम निकला तो उसके और परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।लॉटरी बेचने वाले का फोन आया तो मजाक समझा जसमेल सिंह ने बताया कि जब उसे जीरा से लॉटरी बेचने वाले दुकानदार गुलशन शर्मा का फोन आया कि उसकी लॉटरी निकली है तो पहले उसे लगा कि वह मजाक किया जा रहा है। फिर दुकानदार ने जसमेल सिंह को जीरा बुलाकर उसे बताया गया कि उसका एक करोड़ का इनाम सच में निकला है। जसमेल मोगा का रहने वाला है और लॉटरी उसने जीरा में उनकी दुका...