कन्नौज, मई 30 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। कपड़ा की फेरी लगाने वाले तीन युवकों ने एक मकान में घुस कर महिला को अकेला पाकर नगदी छीन कर भाग गए। घटना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ के साथ ही आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर के मोहल्ला गांधीनगर निवासी खुशनुमा बेगम पत्नी कासिम ने बताया कि बुधवार की दोपहर गली में तीन युवक कपड़ा गठरी लेकर फेरी करने निकली। उन्होंने कपड़ा देखने को कहा। इसी बीच बारिश होने लगी। उन्होंने कपड़े की गठरी रखी और कपड़े दिखाने लगे। उस समय वह घर पर अकेली थी। तीनों लोगों ने उसे चाकू दिखाते हुए घर में रखे 50 हजार रुपए की नगदी लेकर भाग गए। बताया कि मकान बनाने के लिए वह नगदी बैंक से निकाल कर लाई थी। दिन दहाड़े घर में घुस कर बदमाशों द्वारा लूट की घटना को लेकर मोहल्ले में भीड़ लग गई। सूचना पर...