बेगुसराय, जनवरी 24 -- बेगूसराय। रेलवे से जुड़ी समस्याओं और विकास योजनाओं को लेकर गुरुवार को पटना में हुई जेडआरयूसीसी की बैठक में बेगूसराय स्टेशन से हावड़ा की ट्रेन सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने दिया है। बैठक में रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न मंडलों के शीर्ष अधिकारी, परामर्श समिति के सदस्य तथा संबंधित विभागों के प्रतिनिधि मौजूद थे। इस बैठक में बेगूसराय से जेडआरयूसीसी सदस्य दिलीप सिन्हा ने भाग लेकर बेगूसराय रेलवे से जुड़ी वर्षों पुरानी एवं ज्वलंत समस्याओं को उठाया। उन्होंने यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और क्षेत्रीय विकास से जुड़े मुद्दों को तथ्यों के साथ महाप्रबंधक के समक्ष रखा। श्री सिन्हा ने बताया कि विशेष रूप से बेगूसराय से हावड़ा के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने, बेगूसराय रेलवे स्...