अलीगढ़, अक्टूबर 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। अगर आप पनीर खाने के शौकीन हैं। तो यह खबर आपके लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है। अब आप अगर पनीर का सेवन करें तो बहुत ही सोच-समझकर करें। जी हां, गुरूवार को एफडीए की टीम ने गभाना, जट्टारी आदि क्षेत्र में जो मिलावटी पनीर नष्ट कराया। वह पोस्टर कलर, डिटर्जेंट पाउडर से तैयार किया जाता था। जिस रानीपाल व आला का प्रयोग घरों में महिलाएं कपड़ों में सफेदी लाने को करती हैं। मिलावटखोर उससे पनीर को सफेद करते मिले। इतना ही नहीं पनीर बनाने में दूध की जगह केमिकल व स्किम्ड मिल्क पाउडर से घोल तैयार किया जाता था। एफडीए अधिकारियों के अनुसार जिस घोल से पनीर तैयार होता है, उससे पनीर का रंग हल्का धुंधला हो जाता है। इसे चमकदार बनाने के लिए इस बार उसमें रानीपाल और आला की भी मिलावट मिली है। रानीपाल कपड़ों और डिटर्जेंट के लिए औ...