अलीगढ़, सितम्बर 29 -- मिलावट पर नकेल: टप्पल में 50 लीटर सरसों तेल सीज, सात नमूने भरे एफडीए की टीम ने जिलेभर में की कार्यवाही अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। त्योहारी सीजन मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए एफडीए का अभियान जारी है। रविवार को टीम ने जिलेभर में छापेमारी करते हुए टप्पल के नूरपुर में 50 सरसों लीटर तेल सीज किया। इस दौरान विभिन्न प्रतिष्ठानों से कुल सात नमूने भी भरे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी त्रिभुवन नारायण ने शमशाद मार्केट से चने का आटा और जमालपुर से बेसन का नमूना लिया। श्वेता चक्रवर्ती ने लक्ष्मी मिल्क प्रोडक्ट्स, खैर से घी का नमूना संग्रहीत किया। आशीष गंगवार ने श्री बीकानेर स्वीट्स, टप्पल से मावा का नमूना लिया। वहीं प्रियेश कुमार सिंह ने न्यू मौजी स्वीट्स, जमालपुर से खोया और पनीर के नमूने लिए। इंद्र मिल्स, नूरपुर रोड टप्पल से सरसों तेल का न...