मिर्जापुर, मई 19 -- मिर्जापुर, संवाददाता। विधान परिषद की प्रवर समिति के सभापित राम गोपाल उर्फ गोपाल अंजान ने रविवार को कहा कि मिलावटी खाद्य पदार्थों, दवाओं से किसी प्रकार का काई समझौता नहीं किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों से नमूनों की जांच में तेजी लाने के साथ ही जांच में दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। विधान परिषद की प्रवर समिति के सभापति यह बातें रविवार को जिला पंचायत सभागार में विंध्याचल मंडल के तीनों जनपदों मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र के अधिकारियों संग समीक्षा बैठक में कहीं। बैठक में संबंधित अधिकारियों को उन्होंने निर्देश आदेश दिए कि जिला स्तरीय स्टीयरिंग कमेटी की नियमित बैठकें ली जाएं। साथ ही अब तक इकट्ठे नमूनों की जांच में दोषी पाए गए प्रतिष्ठानों पर समयबद्ध कार्रवाई की जाए। मानक से विपरीत पाए गए खाद्य पदार...