वाराणसी, मार्च 9 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने शनिवार को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में 29 प्रतिष्ठानों से मिठाई और बेसन सहित 17 खाद्य पदार्थों के नमनू लिए, जबकि सात क्विंटल 72 किलो नमकीन और पांच क्विंटल 38 किलो कचरी मिलावट की आशंका पर सीज कर दी। सभी नमूने जांच के लिए लखनऊ भेजे जाएंगे। सुबह दस बजे से अलग-अलग टीम रामनगर भीटी, कचनार, राजातालाब, मोहनसराय, खालिसपुर, छित्तुपुर, शिवपुर, भगवानपुर, राजघाट स्थित कुल 29 खाद्य प्रतिष्ठानों पर पहुंची। यहां छेना, गुलाब जामुन, सेव नमकीन, आटा, बर्फी, खोवा, रसगुल्ला, पापड़, वनस्पति तेल इत्यादि के कुल 17 नमूने लिए गए। इस दौरान कंचनपुर चुनार रोड स्थित खाद्य प्रतिष्ठान में 7.72 क्विंटल (64010 रुपए कीमती) नमकीन और राजघाट पर वाहन में लदे 5.38 क्विंटल (38 हजार रुपए...