अलीगढ़, सितम्बर 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शारदीय नवरात्रि की शुरूआत के साथ ही त्योहारी सीजन की भी शुरूआत हो गई है। इसके साथ ही मिलावटखोर भी बाजार में सक्रिय हो गए हैं। घर-घर खाने में इस्तेमाल होने वाला देशी घी बाजार में 700 रुपए किलो तक बिक रहा है। वहीं पूजा का घी नाम से बेचे जाने वाला 300 रूपए किलो है। इस घी को भी देशी घी बताकर बेचा जाता है। हिन्दुस्तान ने इस घी की पड़ताल की तो पता चला कि कई नामों से 100 ग्राम से एक किलो तक के पैक में इस तरह का घी बिकता है। मंदिरों के आसपास व देहात क्षेत्र में इसकी सबसे ज्यादा खपत की जाती है। अक्सर लोग बाजार में घी की पहचान उसकी महक से तय कर लेते हैं कि वो असली है लेकिन अब ऐसा नहीं है। बाजारों में नकली घी धड़ल्ले से बिक रहा है, और हैरानी की बात ये कि लोग उसे बड़े भरोसे के साथ खरीद रहे हैं। नकली घी ...