अलीगढ़, मार्च 6 -- मिलावट का दंश: 11 हजार लीटर रिफाइंड सीज, छह नमूने भरे -एफडीए की टीम ने सारसौल में श्याम एंटरप्राइजेज पर की छापेमार -चंदन फ्रेश रिफाइंड नाम से पुराने रिफाइंड, सरसों तेल के टिनों में भरा जा रहा था -15 लाख से ज्यादा सीज किए गए माल की कीमत, मिलावट की आशंका पर छापा फोटो- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। होली का त्योहार नजदीक आने के चलते एफडीए की टीम मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने में जुट गई हैं। गुरूवार को एफडीए की टीम ने सारसौल क्षेत्र में एक फर्म पर छापेमारी करते हुए 11 हजार लीटर से अधिक रिफाइंड सोयाबीन व राईस ब्राउन ऑयल सीज किया गया। टीम ने मिलावट की आशंका पर छह नमूने भी भरे। सीज किए गए माल की कीमत करीब 15 लाख रूपए से अधिक है। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय दीनानाथ यादव ने बताया कि रिफाइंड, सरसों तेल, देशी घी व वनस्पति घी के पुराने टिनो...