अलीगढ़, अक्टूबर 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दीपावली के त्योहारी सीजन में सबसे ज्यादा बिक्री मिठाइयों की होती है। इन मिठाइयों में चमचमाती चांदी का बर्क लगी मिठाइयों ग्राहकों को आर्कषित भी करती हैं लेकिन जरा ठहरिए, हर चमचमाती मिठाई पर चांदी की बर्क नहीं लगी है, इस पर भी विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है। बाजार में इस समय 600 रूपए किलो औसतन मिठाई का भाव है। वहीं चांदी 1.77 लाख रूपए किलो को भी पार कर चुकी है। ऐसे में आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि किस कदर मिलावट का खेल चल रहा है। एफडीए के अनुसार मिठाइयों पर सफेद चमक रही पर्त को चांदी समझकर लोग एल्युमिनियम खा रहे हैं। जो सेहत के लिए हानिकारक है। लगातार सेवन से कैंसर की आशंका है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के मुताबिक चांदी वर्क वाली मिठाई की जांच में सभी शुद्धता के मानकों पर फेल रहीं ह...