नोएडा, दिसम्बर 26 -- ग्रेटर नोएडा। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी मेधा रुपम ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिला स्तरीय समिति की बैठक ली। बैठक में सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश कुमार मिश्रा एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र द्विवेदी द्वारा हाल के दिनों में खाद्य सुरक्षा को लेकर की गई प्रवर्तन कार्रवाई से अवगत कराया। डीएम ने आदेश दिए कि त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए विशेष अभियान चलाकर खाद्य एवं पेय पदार्थों की सघन सैंपलिंग की जाए, ताकि मिलावट करने वालों को रोका जा सके। सभी खाद्य प्रतिष्ठानों, रेस्टोरेंट, ढाबों, स्कूलों, कॉलेजों एवं छात्रावासों की कैंटीनों का नियमित एवं आकस्मिक निरीक्षण किया जाए, ताकि आमजन को मानकों के अनुरूप स्वच्छ एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री ही उपलब्ध हो सके। निर्देश दिए कि जिन प्रतिष्ठ...