गाजीपुर, अक्टूबर 14 -- गाजीपुर, संवाददाता। सहायक आयुक्त (खाद्य) रमेश चंद्र पाण्डेय के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम एक्शन मोड में है। सोमवार को विभागीय टीम ने शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी छापेमारी किया। मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। विभागीय टीम ने अभियान के दौरान कुल दो नमूना संग्रहित करते हुए 120 किलोग्राम खोवा, 70 किलोग्राम छेना मिठाई एवं 150 किलोग्राम सोनपापड़ी को सीज करते हुए नष्ट करने की कार्रवाई की गयी। जिसकी अनुमानित मूल्य 62 हजार 200 रूपया रहा। टीम युसुफपुर खोवामण्डी मुहम्मदाबाद पहुंचकर जनार्दन यादव के प्रतिष्ठान से खोवा का एक नमूना, युसुफपुर मुहम्मदाबाद गाजीपुर स्थित राहुल कुमार गौरव कुमार मिष्ठान भण्डार से छेना मिठाई का एक नमूना संग्रहित करते हुए 70 किलोग्राम छेना म...