बाराबंकी, मार्च 6 -- बाराबंकी। होली के मद्देनजर बाजार में केमिकल युक्त रंग व मिलावटी गुलाल बिकना शुरू हो गया है। लोगों ने रंग व गुलाल खरीदना शुरू कर दिया है। हैमर, कार्टून व रैकेट पिचकारियों से सजी दुकानें बच्चों को आकर्षित कर रहीं हैं। हर्बल गुलाल महंगा होने के चलते लोग रंग और मिलावटी गुलाल की खरीदारी में दिलचस्पी ले रहे हैं। जबिक केमिकलयुक्त रंगों के कारण हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। लिहाजा रंगों के इस पर्व पर रंगों की गुणवत्ता का विशेष तौर पर ध्यान रखें। होली पर इस बार रंगों की आतिशबाजी के लिए फॉग के अलग अलग जुगाड़ हैं। दुकानदार संजय निगम, नवीन गुप्ता, अतुल निगम व जावेद ने कहा कि फॉग बम, सिलिंडर और बंदूकों की खूब खरीद हो रही है। धमाके के साथ इसमें रंगों की आतिशबाजी होगी। गुलाल में भगवा रंग लोगों की खास पसंद है। लाल, पीला, नीला ...