मऊ, जुलाई 8 -- इंदारा। कोपागंज थाना क्षेत्र के अदरी बाजार में स्थित एक मिठाई की दुकान से एक व्यक्ति मिठाई लेकर घर गया। जब परिजन मिठाई का सेवन किए तो मिठाई का स्वाद काफी खट्टा लग रहा था। इसकी शिकायत दुकानदार से किया तो दुकानदार दबंगई दिखाते हुए धमकी देने लगा। दुकानदार के खिलाफ जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। पंकज कुमार निवासी खालिसपुर ने बताया कि बाजारों में मिलावटी मिठाई की भरमार है, जो लोगों की सेहत पर असर डाल रहा है। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने मांग उठाई है कि मिलावटी मिठाई बेचने वालों पर शिकंजा कसा जाए। पंकज कुमार ने जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत किया है। साथ ही उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मिलावटी मिठाई बेचने वालों पर शिकंजा कसने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...