देवरिया, अगस्त 21 -- भटनी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। नोनापार चौराहे पर एक मिठाई की दुकान पर जांच के दौरान मिलावट की पुष्टि होने पर न्यायालय ने जुर्माना लगाया है। एडीएम प्रशासन के न्यायालय से जारी हुए आदेश में दुकानदार से वसूली का आदेश पारित किया गया है। आरोप है कि दुकान पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी की जांच के बाद एडीएम न्यायालय में दुकानदार ने अपना पक्ष नहीं रखा है। कई बार नोटिस भेजे जाने के बाद न्यायालय से दुकानदार पर 65 हजार का जुर्माना लगाया गया है। नोनापार निवासी सुदामा गुप्ता गांव के चौराहे पर ही मिठाई की दुकान चलाते हैं। जहां बर्फी, लड्डू, नमकीन, समोसा आदि बेचते हैं। 27 जून 2024 को दुकान पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी धनश्याम वर्मा पहुंचे। जहां जांच के दौरान दुकान से मिठाईयों के सैम्पल लेकर उसे जांच हेतु झांसी लैब में भेजा गया था। लैब से आए र...