हजारीबाग, जून 12 -- चौपारण प्रतिनिधि चौपारण के बाज़ार में मिठाइयां बेचने वाले एक युवक को गुरुवार को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि यह युवक गया, बिहार का रहने वाला है और अपनी चारपहिया गाड़ी से प्रतिदिन लड्डू, रसगुल्ला और अन्य मिठाइयां चौपारण में बेचता था। गुरुवार को जैसे ही युवक चौपारण पहुंचा, लोगों ने उसे धर दबोचा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वाहन सहित मिठाई को जब्त कर लिया और थाना ले गई। घटना की सूचना मिलने पर एसडीओ जोहन टुडू, सीओ संजय यादव और फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर प्रकाश चंद्र थाना पहुंचे। उन्होंने मामले की गहन जांच-पड़ताल की और मिठाई के सैंपल इकट्ठा कर जांच के लिए रांची भेज दिया है। फिलहाल, गाड़ी चालक को पुलिस हिरासत में रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...