लखीसराय, अक्टूबर 1 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। दुर्गा पूजा पर जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में सिंथेटिक (कृत्रिम) रंग से रंग बिरंगी मिठाईयों के साथ ही मिलावटी सामान वाली मिठाईयों की बिक्री तेजी से बढ़ गई है। जांच के अभाव में यह मिलावटी मिठाई बिना रोक-टोक के बाजार में पहुंच रही है। और लोगों को परोसा जा रहा है। ये मिठाइयां स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक बताई जाती है। बता दें कि शहर के विद्यसपीठ चौक, पुरानी बाजार, पचना रोड, बाजार समिति, कबैया रोड सहित ग्रामीण इलाकों में मिलावटी मिठाई की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। मिठाई दुकानदार बिहारशरीफ एवं जमुई जिले के सिकंदरा से मिठाई लाकर बेच रहे हैं। शहर में भी इस तरह की मिठाई की फैक्ट्री चल रही है। दूध, खोआ और मिठाइयों में भी काफी मिलावट की जा रही है। मिठाई दुकानदार का कहना है कि मिठाई की ...