मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 12 -- मुजफ्फरनगर। त्यौहारी सीजन में शुरू हुआ खाद्य सुरक्षा विभाग का अभियान मिलावटी मिठाईयों पर वार कर रह है। पिछले तीन से चार अभियान में ही बड़ी मात्रा में खोया सहित मिठाईयां नष्ट कर पब्लिक तक पहुंचने से बचाई गई। अभियान के डर से मिलावटखारों में भी कार्रवाई से दहशत का महौल है। टीम ने जांच कर 50 से अधिक नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है, जिसकी रिपोर्ट का अब इंतजार रहेगा, ताकि प्रभावी जुर्माना लगाया जा सके। खाद्य सुरक्षा विभाग की सहायक आयुक्त अर्चना धीरान के नेतृत्व में त्योहारी सीजन में अभियान चल रहा है। टीम ने गांव-गांव तक पहुंचकर बड़ी मात्रा में बन रहे रसगुल्लों सहित अन्य मिठाइ व सामग्री को संदिग्ध मानते हुए नष्ट कराया है। हाल ही में जानसठ में 50 किलो मावा नष्ट कराया, जिसकी कीमत 11500 रुपये थी। इसके साथ ही ...