देवघर, जुलाई 22 -- देवघर, प्रतिनिधि श्रावणी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को शुद्ध एवं स्वच्छ खाद्य एवं पेयजल उपलब्ध कराने के लिए उपायुक्त के निर्देश पर दो खाद्य सुरक्षा उड़नदस्ता दलों का गठन किया गया है। इन दलों ने प्रमुख क्षेत्रों में स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों में खाद्य सुरक्षा की सघन जांच की। टीम एक ने बैद्यनाथपुर, बिलासी और झौसागढ़ी क्षेत्रों में 27 खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की, जिनमें 54 खाद्य उत्पादों की ऑन-स्पॉट टेस्टिंग की गई। गोविन्द मिष्ठान भंडार के रसगुल्ले में अधिक मात्रा में स्टार्च पाए जाने पर उन्हें नष्ट किया गया। संतोष मिष्ठान भंडार और बाबा मिष्ठान भंडार की जलेबी में संदिग्ध रंग पाए जाने पर नमूने जब्त किए गए। बाल मुकुन्द मिष्ठान भंडार में मिठाई में अखाद्य रंग और अत्यधिक अस्वच्छ रसोई की स्थिति के कारण मिठाईयां नष्ट की गईं औ...