कन्नौज, अगस्त 6 -- कन्नौज। रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए मंगलवार को सदर तहसील क्षेत्र के बेहरिन, तिर्वा व कन्नौज स्थित मिठाई दुकानों पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान मिल्क केक, बर्फी, डोडा बर्फी समेत कुल सात खाद्य नमूने संग्रहित किए गए। कार्रवाई के दौरान 1 कुंतल 8 किलो वजनी 7 टीन सोयाबीन रिफाइंड ऑयल (कीमत Rs.15,120) तथा 6 कुंतल 60 किलो वजनी 11 बोरी रवा (कीमत Rs.18,090) सीज किया गया। साथ ही लगभग 20 किलो दूषित मिठाई (कीमत Rs.4,000) को विक्रेता द्वारा स्वयं नष्ट कराया गया।इसके अलावा तिर्वा के उमर्दा क्षेत्र में श्री बालाजी स्वीट्स से छेना मिठाई, विनय सिंह चौहान की दुकान से बर्फी, राजेंद्र कुमार की दुकान से मावा तथा तिर्वा तिराहे से पनीर का नमूना संग्रहित किया गया। कुल 11 नमूनों को ...