फिरोजाबाद, नवम्बर 14 -- फिरोजाबाद के एका क्षेत्र में मिलावटी पेट्रोल को बेचने के मामले में एसटीएफ नोयडा ने कार्रवाई करते हुए टैंकर को पकड़ा है और यहां से तीन लोगों को भी हिरासत में लिया है। पेट्रोल की जांच के बाद मिलावट की पुष्टि होने के बाद पेट्रोल पंप को भी शुक्रवार को सील कर दिया। कार्रवाई से हड़कंप मच गया। सीलिंग की कार्रवाई से हड़कंप मच गया। वहीं थाना पुलिस का कहना है कि जैसे ही मिलावट को लेकर एसटीएफ की तहरीर आएगी वैसे ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। एका पुलिस के अनुसार एका में चंद्रा फिलिंग स्टेशन (बायो डीजल पेट्रोल पंप) को सरकारी स्कूल के एक सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक द्वारा संचालित किया जा रहा है। यहां पर शुक्रवार को एसटीएफ की टीम पहुंची और स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई। एसटीएफ की टीम को सूचना थी कि इस फिलिंग स्ट...