नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- यूपी के अलीगढ़ में मिलावटी पेट्रोल व डीजल बनाने की फैक्ट्री के अब फर्जी पेट्रोल पंप आपूर्ति विभाग की टीम ने पकड़ा। दादों के गांव कसेर में बिना लाइसेंस के ही फर्जी पंप चल रहा था। मौके से 1800 लीटर मिलावटी पेट्रोल व डीजल बरामद किया गया। पंप पर मिलावटी तेल की सप्लाई हाथरस से होना सामने आया है। ऐसे में विभाग व पुलिस की टीमें इस पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुट गई हैं। यूपी एसटीएफ में बीते दिनों फिरोजाबाद में बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे पंप पर छापा मारकर मिलावटी पेट्रोल-डीजल सप्लाई के गैंग का खुलासा किया था। इस पंप को मिलावटी तेल की सप्लाई अलीगढ़ की पराग पेन्ट्स एंड केमिकल फैक्ट्री से होती थी। एसटीएफ के अनुसार यह अन्तरराजीय गिरोह प्रदेश के कई जनपदों में तेल की सप्लाई करता था। इसी कड़ी में डीएम संजीव रंजन के निर्देश पर...