लखनऊ, नवम्बर 21 -- खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के 10 जिलों में एक साथ छापेमारी अभियान चलाकर पनीर, दूध और खोया में बड़े पैमाने पर चल रही मिलावट का पर्दाफाश किया। 41 नमूने लिए गए। 35 कुंटल से अधिक सामग्री नष्ट कराई गई जबकि 58 कुंटल संदिग्ध खाद्य पदार्थ जब्त किए गए। पांच लोगों के खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज की गईं। कई प्रतिष्ठान सील किए जाने के साथ ही लाइसेंस भी निलंबित किए गए हैं। सिद्धार्थनगर में नागचौरी स्थित एक अवैध निर्माण इकाई से 13 कुंटल मिलावटी पनीर, उबला दूध और सोया मिल्क नष्ट कराया गया। दो लाख रुपए मूल्य की सामग्री को नष्ट किए जाने के साथ 4.75 कुंटल एसएमपी और पामोलीन ऑयल जब्त हुआ। दो व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज कर प्रतिष्ठान सील कर दिया गया। देवरिया में रुचिका जी मिल्क प्रोडक्ट पर छापेमारी में पनीर, दूध, हाईड्...