आगरा, दिसम्बर 6 -- मिलावटी पनीर की सप्लाई रोकने के लिए एफएसडीए की लगातार कार्रवाई के बावजूद अवैध कारोबार थम नहीं रहा है। तीन दिन में तीसरी बार एफएसडीए टीम ने 840 किलो मिलावटी पनीर पकड़ा है। शनिवार को कुबेरपुर टोल प्लाजा पर पिकअप वाहन रोककर पनीर बरामद किया गया। पिकअप में बड़े प्लास्टिक ड्रमों में भरकर दिल्ली की ओर से पनीर सप्लाई के लिए लाया जा रहा था। टीम ने मौके पर सैंपल लिए और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक पाए जाने पर पनीर को गड्ढा खुदवाकर नष्ट करवाया गया है। सहायक आयुक्त खाद्य (द्वितीय) महेन्द्र श्रीवास्तव के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि एक पिकअप मिलावटी पनीर लेकर कुबेरपुर की तरफ आ रही है। सूचना पर टीम ने सुबह करीब 11.30 बजे पिकअप नं. यूपी 82 बीटी 8209 को रोका। जांच में सात बड़े ड्रमों में भरा पनीर मिला। चालक अरविन्द सिंह निवासी फरेरा, पन...