अमरोहा, अक्टूबर 9 -- दस महीने पहले पेट्रोल पंप से लिए गए डीजल व पेट्रोल के नमूने की जांच में मिलावट की पुष्टि हुई है। मामले में डीएसओ ने पेट्रोल पंप का लाइसेंस निलंबित कर संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही पेट्रोल पंप को डीजल व पेट्रोल की आपूर्ति रोकने का निर्देश दिया है। पेट्रोल व डीजल में मिलावट की शिकायत पर डीएसओ रीना कुमारी ने टीम के साथ बीते साल 20 दिसंबर को हसनपुर के भगवानपुर खादर गांव में मैसर्स अमन फिलिंग स्टेशन पर छापा मारा था। पेट्रोल पंप पर हाई स्पीड डीजल व पेट्रोल का सैंपल लेकर डीएसओ ने मुरादाबाद में कांठ रोड पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला को जांच के लिए भेजा था। अब करीब दस महीने बाद संयुक्त निदेशक विधि विज्ञान प्रयोगशाला से आई सैंपल की रिपोर्ट में डीजल व पेट्रोल में मिलावट की पुष्टी हुई है। इस पर डीएसओ ने कार्रवाई करत...