गाज़ियाबाद, अक्टूबर 4 -- गाजियाबाद। मसूरी थानाक्षेत्र के ग्राम अमीरपुर बढ़ायला में एक सुनार द्वारा ग्रामीणों के गहने और नगदी हड़पकर फरार होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी सुनार ने कई परिवारों को अपनी बातों में फंसाकर लाखों रुपये की ठगी कर ली और फरार हो गया। पीड़ित ग्रामीणों की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। गांव अमीरपुर बढ़ायला निवासी मोहित ने मसूरी थाने में शिकायत देकर बताया कि गांव के ही सचिन के घर में चर्च कंपाउंड मुरादनगर निवासी छोटू बीते कुछ समय से सुनार का काम करता था। गांव में दुकान लगाकर उसने ग्रामीणों का विश्वास जीता। मोहित ने बताया कि उसने छोटू को एक सोने की अंगूठी, मंगलसूत्र, कंठी और तीन जोड़ी पाजेब बनवाने के लिए 5.90 ग्राम सोना और 58 हजार रुपये दिए थे। सुनार ने उन्हें आभूषण बनवाकर दे दिए। ...