प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 18 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। डीएम शिव सहाय अवस्थी ने बुधवार को कैंप कार्यालय पर कृषि विभाग से संचालित योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि जिले भर से कुल 239 खाद के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए थे, इसमें से 18 नमूने अधोमानक पाए गए। ऐसे में 18 दुकानदारों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। डीएम ने इन दुकानों का दोबारा सत्यापन करने का निर्देश दिया है। समीक्षा बैठक में उपनिदेशक कृषि विनोद कुमार यादव ने बताया कि जून माह में प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि की प्रस्तावित है। इसके तहत जिले के 682779 किसानों को 20वीं किश्त प्राप्त होनी है। डीएम ने कहा कि पीएम किसान योजना में नियमित रूप से नए पात्र लाभार्थी को जोड़ने के लिए सभी तहसीलों में एक एक कर्मचारी नामित कर दिए जाएं। प्रधानमंत्री फसल बीमा...