मुंगेर, सितम्बर 24 -- मुंगेर, निज संवाददाता । पर्व त्योहार के मौके पर मिलावटी खाद्य सामग्री की बिक्री पर रोक लगाने के उद्देश्य से डीएम के निर्देश पर फूड इस्पेक्टर द्वारा किराना और मिठाई दुकानों की जांच कर खाद्य सामग्री का सैम्पल कलेक्ट किया जा रहा है। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी अर्जुन प्रसाद ने मंगलवार को मुंगेर व जमालपुर में 22 किराना व मिठाई दुकान की जांच का सैंपल कलेक्ट किया। इस दौरान किराना दुकान से सुज्जी, मैदा, रिफाइन, घी, पिसा हुआ मसाला का सैंपल कलेक्ट किया गया। इसके अलावा मिठाई दुकान से छेना व खोवा से बनी मिठाई की जांच की गई। फूड इस्पेक्टर ने बताया कि कलेक्ट किए गए सैंपल को मिलावट की जांच के लिए अगमकुंआ पटना स्थित खाद्य प्रसंस्करण प्रयोगशाला भेजा जाएगा। लैब की रिपोर्ट में मिलावट पाए जाने पर मिलावटी सामग्री की बिक्री करने वाले संबं...