हापुड़, अगस्त 20 -- किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मंगलवार को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। उन्होंने सभी मांगों को पूरा करने के लिए डीएम को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलक्टर को सौंपा। जिलाध्यक्ष अरूण प्रधान ने कहा कि जनपद में सिंभावली और ब्रजनाथपुर शुगर मिल है, जिनपर किसान अपना गन्ना डालते हैं। लेकिन अभी तक दोनों मिल द्वारा ही किसानों का गन्ना भुगतान नहीं किया गया है, जिस कारण गन्ना किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में खाद्य की आपूर्ति पूर्ण रूप से नहीं हो रही है। मिलावटी खाद्य व कीटनाशकों की सप्लाई धडल्ले से हो रही है, जिसे रोका जाना जरूरी हैं। उन्होंने इस संबंध में डीएम को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलक्टर को सौंपा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...