अयोध्या, अगस्त 7 -- अयोध्या, संवाददाता। रक्षाबन्धन पर्व पर आमजनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने को लेकर खाद्य विभाग द्वारा विशेष छापामार कार्रवाई की जा रही है। कई मिठाई की दुकानों से नमूने संग्रहित करके जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। जानकारी के मुताबिक श्रीराम मिष्ठान भण्डार मालिक जगदम्बा प्रसाद से एक नमूना खोआ, एक नमूना वर्क युक्त काजु कतरी, सुहानी सौम्या एजेन्सी से एक नमूना नमकपारा नमकीन, श्रीराम मिष्ठान भण्डार मालिक अरूण कुमार गुप्ता से एक नमूना मकदल, श्रीराम मिष्ठान भण्डार मालिक सूरज गुप्ता एक नमूना खोआ, ठग्गू मिष्ठान भण्डार से एक नमूना बर्फी, आठ किलो 500 ग्राम इमरती नष्ट कराई गई है। लक्ष्मी सागर स्वीट्स साहबगंज से एक नमूना पेड़ा तथा लक्ष्मी स्वीट्स सिविल लाइन से एक नमूना खोआ व छेना मिठाई, बाला स्वीट्स से एक नमूना प...