कन्नौज, अक्टूबर 15 -- कन्नौज। जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सघन छापेमारी की गई। अभियान के दौरान छह नमूने एकत्र किए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के विरुद्ध कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार राठौर, सर्वेश कुमार एवं अरविंद कुमार साहू शामिल रहे। टीम ने सदर तहसील एवं छिबरामऊ तहसील के विभिन्न बाजारों में औचक निरीक्षण कर नमूने एकत्र किए और खाद्य कारोबारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। गुरसहायगंज के मोहल्ला नंगापुरवा स्थित मोहम्मद सोहराब की खाद्य निर्माण इकाई से चीनी के खिलौने की मिठाई और एक खतरनाक अपमिश्रक सेफोलाइट के नमूने लिए गए। जांच क...