प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 21 -- प्रतापगढ़। डीएम कैंप कार्यालय पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। इसमें सीडीओ ने अफसरों को निर्देश दिया कि जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि इसे रोकने के लिए जनजागरूकता बहुत जरूरी है। ऐसे में खाद्य विभाग के अफसर आम जनमानस को जागरूक करें और मिलावटी खाद्य पदार्थ से होने वाली बीमारियों के बारे में बताएं। गर्मी का मौसम होने के कारण संक्रामक रोग फैलने का अंदेशा बढ़ गया है। ऐसे में मिलावटी खाद्य पदाथों की बिक्री रोकने के लिए लगातार कार्रवाई करें। बैठक में सहायक आयुक्त खाद्य अभय कुमार सिंह ने मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए अब तक की गई कार्रवाई और जागरू...