गुड़गांव, मई 17 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। फर्रुखनगर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा और मिलावट जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं को मिलावटी खाद्य पदार्थों के बारे में जानकारी जागरूक किया। सरकार की ओर से बनाई गई नीतियों के बारे में विस्तार बताया गया। आईटीआई के कार्यवाहक प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार ने ने खाद्य सुरक्षा व मिलावट के बारे में छात्रों को सरकार की नीतियों के जानकारी दी। उन्होंने खाद्य पदार्थों के प्रति भविष्य में सचेत रहने का आग्रह किया। क्योंकि इसके खान पास से नुकसान होता है, जो हमारे शरीर पर दुष्प्रभाव डालता है। ऐसे मिलावट खाद्य पदार्थ से दूर रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...