फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 3 -- कायमगंज, संवाददाता खाद्य सुरक्षा से जुड़ी जनसमस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानु गुट की ओर से एक पंचायत का आयोजन मोहल्ला जवाहरगंज स्थित जिला प्रभारी मुन्नालाल सक्सेना के कार्यालय पर किया गया। पंचायत में मौजूद पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से कस्बा कायमगंज में मिलावटी और एक्सपायरी खाद्य पदार्थों की खुलेआम बिक्री पर कड़ी आपत्ति जताई। पंचायत में किसान नेताओं ने कहा कि शादी-विवाह का सीजन चल रहा है और इसका फायदा उठाकर मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं। दूध, दही, मट्ठा और पनीर भी नकली और मिलावटी बेचे जा रहे हैं। मसालों में मिलावट की शिकायतें भी पंचायत में उठाई गईं। मिर्च में रंग, हल्दी में अरारोट और धनिया में चावल का छिलका मिलाया जा रहा है। वहीं बेसन, आटा, दाल और चावल तक मिलावटी बिक रहे हैं। बासमती चावल में एसेंस लगाकर चमक...