हाथरस, सितम्बर 30 -- हाथरस। हाथरस। शारदीय नवरात्र, आगामी करवाचौथ और दिवाली त्योहार को लेकर मिलावटी और नकली खाद पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए शासन सख्त है। उच्चधिकारियों के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन द्वारा मिलावटखोरों के खिलाफ जिले में चलाया जा रहा छापेमारी अभियान जारी है। सोमवार को सहायक आयुक्त खाद्य टू रणधीर सिंह के निर्देश में जिले के अलग-अलग स्थानों पर छामार कार्रवाई की गई। टीम ने पनीर, दूध, कुट्टू आटे आदि खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में सोमवार को की गई छापामार कार्रवाई दौरान सादाबाद तहसील क्षेत्र स्थित भारत डेरी और राधिका मिष्ठान भंडार से पनीर के नमूने जांच हेतु लिए। सिकंदराराऊ तहसील में अवधेश कुमार की पनीर डेयरी से पनीर का नमूना जांच हेतु लिया। शहर के अलीगढ़...