उरई, अक्टूबर 13 -- उरई। मिलावटखोरों पर लगाम कसने को दूसरे दिन भी खाद्य सुरक्षा की टीम ने मिठाई प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। मिठाई पनीर घी के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ और जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के आदेशानुसार सहायक आयुक्त खाद्य डॉ जतिन कुमार सिंह के नेतृत्व में कालपी तहसीलदार के नेतृत्व में कामधेनू डेयरी से खाद्य पदार्थ पनीर, घी, क्रीम का नमूना लिया। गबबद् का हलवा के प्रतिष्ठान से खाद्य हलवा का नमूना, फुल पावर मिष्ठान भण्डार से गुझिया मिठाई का नमूना लिया। साथ ही हाईवे राजमार्ग पर चमारी नाला के पास गाड़ी मे जा रहे वैष्णवी ट्रेडिंग के खाद्य पदार्थ केक मिक्स पाउडर का नमूना लिया।वहीं उरई फैक्ट्री एरिया में स्थित हरिओम मिल्क प्रोडक्टस के प्रतिष्ठान से पेड़ा व बर्फी का नमूना लिया। साथ ...