हल्द्वानी, अक्टूबर 10 -- हल्द्वानी। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने मिलावटी और नकली सामान बनाने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। संगठन के प्रदेश प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता और महामंत्री राजेंद्र फर्स्वाण ने कहा कि खाद्य विभाग के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी में असफल साबित हुए हैं और मिलावटखोरों के साथ मिलीभगत के आरोपों से घिरे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि खाद्य विभाग ने अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा। संगठन ने खाद्य विभाग की कार्यप्रणाली की निंदा की और मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...