फिरोजाबाद, दिसम्बर 1 -- फिरोजाबाद, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने मिलावटी आटे की बिक्री करने वाले फैक्ट्री स्वामी पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आटे के तीन और गेंहू के दो नमूना संकलित करते हुए 30 क्विंटल आटा, 750 क्विंतल गेंहू को जब्त करते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने आटा फैक्ट्री स्वामी के खिलाफ रामगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। सुहागनगर निवासी संजय गुप्ता पुत्र कल्याण दास गुप्ता इंडस्ट्रीयल एरिया में ब्रह्मलाल ट्रैडर्स के नाम से आटा फैक्ट्री का संचालन करते हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को आटे में मिलावट करने की शिकायतें मिल रही थी। सहायक आयुक्त खाद्य चंदन पांडेय के नेतृत्व में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार कुंवर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश चंद्र, संदीप कुमार, यशपाल सिंह यादव ने शनिवार शाम को फैक्ट्री में छापा मारा...