फिरोजाबाद, नवम्बर 29 -- फिरोजाबाद। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने यूपीएसआईडीसी इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार को छापामारी करके मिलावटी आटा बनाने की सूचना पर ब्रहमलाल ट्रेडर्स पर पहुंची। मौके से टीम को सात बोरे सफेद पाउडर, 30 कुंतल आटा और 750 कुंतल गेहूं मिला। जब्त माल की कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी है जिसके बाद फैक्ट्री को सील कर दिया। आटे में मिलावट की सूचना पर सहायक आयुक्त (खाद्य) चंदन पांडेय ने कार्रवाई को टीम तैयार की। शनिवार की दोपहर में टीम संजय गुप्ता की फैक्ट्री पर इंडस्ट्रियल एरिया में पहुंची। सफेद पाउडर की बोरियां मौके पर मिलीं। संजय गुप्ता इसको लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सो। इसी बीच भीड़ बढ़ने पर संजय गुप्ता भाग गया। विभाग ने दो नमूने गेहूं के, दो आटे के तथा एक नमूना संदिग्ध अपमिश्रक का लेकर फैक्ट्री को सील कर दिया।...