प्रयागराज, मई 17 -- प्रयागराज। मिलावट खोरों की तस्वीरों को सार्वजनिक करने के मामले में अब जिले के अफसरों को शासन की ओर से मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का इंतजार है। अफसरों को फिलहाल किसी का नाम भी सार्वजनिक न करने की हिदायत दी गई है। यह कहा गया है कि जिसका नाम घोषित करना होगा वो शासन के निर्देश पर किया जाएगा। पिछले दिनों प्रदेश सरकार ने कहा था कि मिलावट खोरों की तस्वीर जारी की जाएगी। इसे जगह-जगह लगाया जाएगा, जिससे लोग इनके बारे में जान सकें। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा द्वितीय सुशील कुमार ने बताया कि फिलहाल एसओपी का इंतजार चल रहा है कि किसे घोषित किया जाएगा, किसे नहीं। इसके लिए शासन से निर्देश है कि किसी का नाम नहीं घोषित करना है। इसके लिए शासन जिला स्तर पर जो निर्देश देगा, उसके अनुसार ही काम किया जाएगा। किनका घोषित होगा नाम फिलहाल इस बात...