कौशाम्बी, अक्टूबर 10 -- ज्योति पर्व दीपावली के मौके पर मिलावटखोरी पर अंकुश लगाने के लिए शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मंझनपुर में छापेमारी की। इस दौरान दूध, बेसन और बर्फी के नमूने लिए। सभी जांच के लिए भेजे गए। मिलावटखोरी न करने के सख्त निर्देश दिए। डीएम मदुसूदन हुल्गी के आदेश पर सहायक आयुक्त खाद्य ममता चौधरी के निर्देशन में शुक्रवार को विभागीय टीम ने मंझनपुर स्थित दुकान से दूध और बेसन के नमूने, मिठाई की दुकान से बर्फी का नमूना लिया। टीम ने दुकानदारों को बिना कृत्रिम रंगों से मिठाई बनाने और स्वच्छता के मानकों का पालन करने के निर्देश दिए। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नितिन कुमार, डॉ. भरत कुमार मिश्र, अरविंद कुमार सिंह शामिल रहे। अधिकारियों ने बताया कि दीपावली के दौरान जिलेभर में अभियान जारी रहेगा। इस दौरान मिलावट करने वालों के ...