बिजनौर, जून 7 -- विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस के अवसर पर जनपद से एक अच्छी खबर सामने आई है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला है। साथ ही एक मामले में जेल की सजा भी सुनिश्चित की गई है। सहायक आयुक्त खाद्य नादिर अली ने बताया कि साल भर में खाद्य पदार्थों के कुल 645 नमूने लिए गए थे, जिनमें से 372 की रिपोर्ट आ चुकी है। इन रिपोर्टों में 196 नमूने अधोमानक पाए गए। इन मामलों में एडीएम कोर्ट में वाद दायर किए गए। कोर्ट से वाद निर्णीत कर कुल 1 करोड़ 55 लाख 40 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया है। इसके अतिरिक्त, 38 खाद्य पदार्थों के नमूने मानव उपभोग के लिए असुरक्षित पाए गए। इन गंभीर मामलों में संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में वाद दायर किए गए हैं। असुरक्षित नमू...