देवघर, जुलाई 27 -- देवघर। श्रावणी मेला के दौरान लाखों की संख्या में आ रहे श्रद्धालुओं को शुद्ध, स्वच्छ एवं सुरक्षित खाद्य एवं पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। उपायुक्त आदेशानुसार दो खाद्य सुरक्षा उड़नदस्ता दलों ने मेले के दौरान खाद्य प्रतिष्ठानों एवं विक्रेताओं पर निगरानी रखते हुए ऑन स्पॉट जांच अभियान चला रहे हैं। उड़नदस्ता दलों का संचालन अभिहित अधिकारी-सह-अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देशन में किया जा रहा है। टीम-1 में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, देवघर के संजय कुमार, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, पाकुड़ धनेश्वर प्रसाद हेम्ब्रम एवं खाद्य विश्लेषक पंकज कुमार शामिल हैं। इस टीम ने शनिवार को रॉय एंड कम्पनी मोड़, बिग बाजार, मेन रोड क्षेत्र के कुल 22 खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की। जिसमें किचन, स्टोरेज एरिया और विक्र...