हरिद्वार, अप्रैल 25 -- हरिद्वार, संवाददाता। डीएम कर्मेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को जिला कार्यालय सभागार में सुरक्षित भोजन और स्वस्थ आहार को लेकर बैठक में कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले व्यक्ति समाज और राष्ट्र के दुश्मन हैं जो कि जनसामान्य के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हैं। उन्होंने ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनता को गुणवत्तायुक्त और सुरक्षित खाद्य पदार्थ मुहैया कराने के लिए समय-समय पर औचक निरीक्षण कर सैंपलिंग के निर्देश भी दिए। साथ ही, फूड सेफ्टी एक्ट के तहत सर्टिफिकेशन और रजिस्ट्रेशन को लेकर कारोबारियों को जागरूक करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...