रामपुर, जून 7 -- मिलावटखोरी को लेकर शासन-प्रशासन संजीदा हुआ तो मिलावटखोरों पर कार्रवाई का हंटर चलने लगा। रामपुर में खाद्य पदार्थों के 510 में से 258 सैंपल फेल हो गए। जिस पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने 82.48 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। वहीं, 297 मिलावटखोरों के खिलाफ वाद दर्ज कराए गए हैं। छोटे-छोटे मुनाफे के चक्कर में मिलावटखोर मिर्च-मसालों से लेकर दूध-दही और मिठाइयों में जमकर मिलावट कर रहे हैं। कहीं दूध में पानी तो कहीं केमिकल मिलाया जा रहा है। अन्य खाद्य पदार्थों का भी यही हाल है। हालांकि, प्रशासन की ओर से इस मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम का मिलावटखोरों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। विभाग की ओर से 2024-25 में लगातार कार्रवाई करते हुए 1715 स्थानों पर छापे मारे गए हैं। इस दौरान लिए गए सैंपल में से 258 स...