कानपुर, जून 8 -- खाद्य विभाग ने मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्रांडेड कंपनियों समेत 11 मसाला फैक्ट्री मालिकों के खिलाफ एसडीएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। फैक्ट्रियों के मसाले के सैंपल जांच में अनसेफ निकले हैं। वहीं, चार फैक्ट्रियों के मसाला के नमूनों की रिपोर्ट अधोमानक या मिसब्रांडेड निकली है, जिनके खिलाफ एडीएम सिटी कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है। ये सभी नमूने मई 2024 में विभिन्न मसाला फैक्ट्रियों से जांच के लिए लिए गए थे। अलग-अलग दो प्रयोगशाला से मिली रिपोर्ट के आधार पर इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। सहायक खाद्य आयुक्त द्वितीय संजय प्रताप सिंह ने बताया कि एक साल बाद जांच को लिए गए मसालों के नमूनों की रिपोर्ट फाइनल हो गई है। इसके आधार पर सीएमएम कोर्ट और एडीएम सिटी कोर्ट में केस कराया गया है। उन्होंने बताया कि एक और द...