संभल, सितम्बर 12 -- खाद्य पदार्थों में बढ़ती मिलावटखोरी को लेकर समाज हित संरक्षण समिति के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मिलावट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई। पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि विभाग छापेमारी कर सिर्फ जुर्माना वसूल लेता है। इसके बाद मिलावटखोर पुनः वही गोरखधंधा शुरू कर देते हैं। समिति ने मांग की कि मिलावटखोरों पर केवल आर्थिक दंड न लगाकर, सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कठोर सजा दिलाई जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में महंत भगवान दास शर्मा, संजीव सहारा, चंद्रप्रकाश, विशेष कुमार शर्मा, महिपाल सिंह, नितिन शर्मा और सत्य प्रकाश सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...