कौशाम्बी, अक्टूबर 11 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। दीपावली पर्व के मौके खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने मिलावटखोरी पर अंकुश लगाने के लिए शनिवार को भी छापेमारी की। इस दौरान टीम के अधिकारियों ने कई दुकानों से मिलावट की आशंका होने पर विभिन्न खाद्य सामग्रियों के नमूने संग्रहीत किए। डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देश पर शनिवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवप्रताप तिवारी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने देवीगंज, कमासिन, सायरा मोड़ और गुलामीपुर स्थित मिठाई प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। इस दौरान देवीगंज स्थित उदयभान यादव की दुकान से पनीर, साहू स्वीट हाउस से पेड़ा, बीएल स्वीट्स से दूध की बर्फी, कमासिन बाजार में केशलाल की दुकान से बेसन का लड्डू, रामजी मौर्य की दुकान से पेड़ा और गुलामीपुर स्थित अर्पित स्वीट्स एंड बेकरी ...