लखनऊ, अक्टूबर 30 -- -शासन ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को जारी किए निर्देश लखनऊ, विशेष संवाददाता खाद्य व पेय पदार्थ में मिलावट करने वालों पर शिकंजा कसेगा। मिलावटखोरों पर दोष सिद्ध होने पर उनका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। हर जिले में उनकी सूची सार्वजनिक की जाएगी। उन्हें सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा करने के लिए शहरों में प्रमुख स्थलों पर उनकी तस्वीरें व होर्डिंग लगाए जाएंगे। बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। प्रदेश में खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों व नकली दवा कारोबारियों का बड़ा नेटवर्क है। बोतल बंद पानी भी शुद्ध नहीं है। इस धंधे से जुड़े लोगों के खिलाफ अब चौतरफा कार्रवाई का निर्णय लिया गया है। एक ओर उन पर खाद्य ...