कुशीनगर, मई 17 -- कुशीनगर। मुख्यमंत्री द्वारा मिलावट खोरों की फोटो चौराहों पर लगाने की बात कहे जाने के बाद जिले के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने जिले के बड़े मिलावट खोरों की सूची तैयार करनी शुरू कर दी है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभाग ने खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी करने वालों पर 52 लाख 95 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। बीते वर्ष जिले की दुकानों से खाद्य पदार्थों के कुल 339 नमूने लेकर जांच के लिये लैब भेजे गए थे। इनमें 173 खाद्य पदार्थो के नमूने फेल हो गए थे। पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई के साथ 52 लाख 95 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जिले में मिलावटखोरो पर नकेल लगाने के लिये पिछले वित्तीय वर्ष में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने अभियान चलाकर खाद्य सामग्रियों की जांच की थी। विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 339 नमूने लेकर शु...